दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेटस्टेडियम बनकर तैयार, ट्रंप करेगे उद्घाटन
अमेरिकी रास्त्पति इस महीने इण्डिया के दूरे पर आ रहे है उस दौरान दुनिया सबसे बड़े क्रिकेट सस्टेडियम का भारत में उध्गाटन करेगे. अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम को दुनीया का सबसे वडा स्टेडियम बनायागा है.
23 फरबरी (सोमबार) की ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है. इस दौरान वो अहमदाबाद भी पहुचेगे और इस स्टेडियम का उद्गाटन करेगे. मोदी शहर के मोटेरा इलाके में हाल ही में बनाइए गये सरदार बल्लब भाई पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेगे और सभा को सम्भोदित करेगे.
![]() |
Sardar Patel Stadium |
इस स्टेडियम को लगभग 700 करोड़ (100 ,मिलियन डॉलर) की लागत से तैयार किया गया है. गिसकी आधारशिला 16 जनवरी 2017 में रखी गई थी. यहे स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और कोल्कता के इडन गार्डन से हर मामले में बढ़ा है.
विश्व के सबसे बढ़े इस स्टेडियम को नये सिरे से तैयार किया गे है जिसकी दर्सन छमता 1,10,00 है.
जानिए क्या कुछ ख़ास है इस स्टेडियम में
इस स्टेडियम में निर्माण 63 एकड़ में किया गया है लौर्सन एंड टूब्रो और पापुलस जैसी क्न्स्तर्क्सन कंपनी ने इसका निर्मार किया है इस क्रिकेट स्टेडियम में तीन प्रेक्टिश ग्राउंड है और इनडोर क्रिकेट एकेडमी है इसके पर्किंग एरियाश में 3000 करो और 10000 बैयाक पार्क की जा सकती है
इस स्टेडियम में 76 कॉर्पोरेट बॉक्स , चार ड्रेसिंग रूम एक क्लब हॉउस और ओलंपिक साइज़ का एक स्विमिंग पूल है
बारिश को लेकर खाश इन्तेजाम
इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम बहूत अच्छा बनाया गया है बारिश ख़त्म हिने के २० मिनट के अन्दर मैदान को खेल सूरू करने के लिये तैयार किया जा सकता है इसके आलावा द्रेसिंर रूम में भी जिम की सुविधा है
Blogger Comment
Facebook Comment