India Legends vs West Indies Legends: भारत लिज़ेंड्स ने वेस्ट इंडीज लिज़ेंड्स को 7 विकेट से हराया

India Legends vs West Indies Legends: भारत लिज़ेंड्स ने वेस्ट इंडीज लिज़ेंड्स को 7 विकेट से हराया 

ब्रायन लारा की कप्तानी वाली विंडीज़ लिज़ेंड्स को शनिवार को मुंबई में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज 2020 के पहले मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लिज़ेंड्स ने 7 विकेट से हरा दिया .

मुंबई

India Legends vs West Indies Legends: भारत लिज़ेंड्स ने वेस्ट इंडीज लिज़ेंड्स को 7 विकेट से हराया
रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत लिंज़ेंड्स और वेस्ट इंडीज लिज़ेंड्स के बिच खेले गए टी-20 मैच में भारत ने बेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हरा गिया. भरता को जीत के लिये निर्धारित 20 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 10 गेंद शेष रहते हूए हासिल कर लिया.
वाही, इससे पहले वल्लेबाजी करते हूए वेस्ट इंडीज ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे.टॉस हारकर पहले वल्लेबाजी करने उतरी बेस्ट इंडीज लिज़ेंड्स के  शिवनारायण चन्द्रपाल (61) और डारेन गंगा (32) की उम्दा पारियों की मदद सेड निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकशान से 150 रण बनाए. चंद्रपाल में अपनी 41 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. विंडीज लिज़ेंड्स का पहला विकेट 40 के कूल योग पर गिरा. 24 गेंद पर पांच चौको को मदद से 32 रन बनाने के बाद डारेन गंगा जहीर की गेंद पर बोल्ड हूए.

ब्रायन लारा ने दिखाया क्लास

इसके बाद बल्लेबाजी के लिये दुनिया महानतम बल्लेबाजो में से एक और विंडीज़ लिज़ेंड्स टीम के कप्तान ब्रायन
India Legends vs West Indies Legends: भारत लिज़ेंड्स ने वेस्ट इंडीज लिज़ेंड्स को 7 विकेट से हराया
लारा आए. लारा ने आते की अपना क्लास दिखाया और दनादन तिन चौके लगाए ;लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 64 के कूल योग पर इरफ़ान पठान की गेंद पर विकेट के पीछे समीर दिघे के हाथो स्टाम्प किए गए. लारा ने 15 गेंदों पर चार चौको को मदद के 17 रन बनाय.
एक छोर पर डटे चन्द्रपाल और डेजा हयात 12 ने स्कोर को 100 के पार पहुचाया. हयात 109 क्व कूल योग पर प्रज्ञान ओझा की गेंद पर दीर्घे द्वारा स्टाम्प कर दिए गए. कार्ल हूपर (2) का वोकेट 117 के कूल योग पर गिरा. हूपर को ओझा ने मो. कैफ के हाथो कैच कराया जबकि रिकार्डो पावेल (1) को मुनाफ पटेल ने जहीर के हाथो कैच कराया. रिडले जैकब्स (2)135 के कूल योग पर आउट हूए जबकि चाद्र्पाल को मुनाफ ने 135 के ही कूल योग पर आउट किया.

टिनो बेस्ट (11) ने तेज़ि से रन वनाना चाहा लेकिन वह 147 के कूल योग पर रण आउट हो गए. बेस्ट ने पांच गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया, इंडिया लिज़ेंड्स की ओर से जहीर, मुनाफ और ओझा ने तिन-तिन विकेट लिये जबकि इरफान पठान को एक सफलता मिली.
India Legends vs West Indies Legends: भारत लिज़ेंड्स ने वेस्ट इंडीज लिज़ेंड्स को 7 विकेट से हराया

India Legends vs West Indies Legends:

  coronavirus in India latest news update

सहवाग ने बनाए नाबाद 74 रन, सचिन ने 36
वाही, भारत की जीत में वीरेंद्र सहवाग के नाबाद 74 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सचिन तेंदुलकर ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए.मोहम्मद कैफ 17 रन बनाकर आउट हूए. तो वही मनप्रीत गोनी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.युवराज सिंह ने 7 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए. वेस्ट इंडीज की ओर से कार्ल हूपर ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए.वाही सुलेमान के खाते में सिर्फ एक विकेट गया.
मैच अपडेट्स
19वें ओवर में भारत को जित के लिये 5 रन की जरूरत थी पहली गेंद पट युवराज ने 1 रन लिया. फिर वीरन्द्र सहवाग ने चौका मारकर भारत को 7 विकेट से मैच जीता दिया. भारत ने 10 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
लगातार विकेट गिरने से बाद सहवाग और युवराज ने भारत की पारी को संभाला है. दीनानाथ रामनारायण की गेंद पर सहवाग ने जमकर धुलाई की. भारत लिज़ेंड्स जीत की ओर बढ़ रहा है.

लगातार दो विकेट गिरे
मोहम्मद कैफ के रूप में भारत को दूसरा घटका लगा. 17वें ओवर की पहली गेंद पर कैफ ने बड़ा शॉट खेलने की कोशीश की. हूपर की गेंद पर डैजा हयात ने अपना कैच लपका.वह 14 रन बना कर खेल रहे थे.कैफ के बाद बल्लेबाजी करने आए मनप्रीत गोनी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये. अब युवराज सिंह बल्लेवाजी करने अये है. हूपर के पास हैटटिर्क चांस था जिससे उन्होंने मिस कर दिया.
वीरेंद्र सहवाग ने अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों खिलाड़ी अच्छी तरह से जम चुके हैं। भारत लीजैंड की टीम धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है। 16 ओवर की समाप्ति तक भारत ने 126 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 24 गेंदों में 25 रन की जरूरत है।
भारत लीजैंड टीम ने 14 ओवर की समाप्ति तक 100 का आंकड़ा पार कर लिया। सचिन तेंदुलकर के रूप में भारत का बड़ा विकेट गिरने के बाद मोहम्मद कैफ भारत की ओर से बल्लेबाजी करने आए हैं। वह 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं सहवाग अर्द्धशतक के करीब हैं। उन्होंने 46 गेंदों में 49 रन बना लिए हैं।
सुलेमान बेन ने सचिन तेंडुलकर को आउट कर अपनी टीम को पहली कामयाबी दिलाई। यह वेस्टइंडीज के लिए बड़ा विकेट है। ऑफ स्टंप के बाहर बॉल, तेंडुलकर ने ड्राइव करने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया। जैकब ने कैच किया। तेंडुलकर की पारी का अंत। उन्होंने 29 गेंद पर 36 रन बनाए। अब क्रीज पर मोहम्मद कैफ आए हैं।
सचिन तेंडुलकर और वीरेंदर सहवाग ने भारत लीजैंड टीम को तेज शुरुआत दी है। दोनों ने 6 ओवर बाद ही स्कोर को 59 पर पहुंचा दिया है। सचिन 24 और सहवाग 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में वेस्टइंडीज लीजैंड ने भारत को 151 रन का लक्ष्य दिया है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर शिवनारायण चंद्रपॉल की हाफ सेंचुरी की मदद से सम्मानजनक स्कोर बनाया। चंद्रपॉल ने 61 और डैरेन गंगा ने 32 रन बनाए। भारत की ओर से जहीर खान, प्रज्ञान ओझा और मुनाफ पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 Comments: