चक्रवाती तूफान आने वाला है, 7 राज्यों के सैकड़ों शहरों को प्रभावित करेगा / INDIA WEATHER FORECAST
नई दिल्ली। भारत में प्रकृति का कहर जारी है। केवल कोरोनावायरस ही नहीं मौसम भी पल-पल में मिजाज बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण भारत में हवाओं के दो बड़े बवंडर के टकराने के कारण पूरे देश में आंधी बारिश का माहौल बना हुआ है। अब एक चक्रवाती तूफान भी आने वाला है। यह तूफान 7 राज्यों के सैकड़ों शहरों को प्रभावित करेगा। हवा की स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि अगले तीन दिनों में एक चक्रवाती तूफान की संभावना बन रही है। इसके साथ ही प्री-मानसून एक्टिविटी भी चल रही है। इसके मिले जुले प्रभाव के चलते कई राज्य प्रभावित होंगे। यहां तेज आंधी और भारी बारिश हो सकती है। अनुमान जताया जा रहा है कि आगामी 16 मई की शाम तक चक्रवाती तूफान प्रभावी हो सकता है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व क्षेत्र में एवं इससे लगे हुए दक्षिणी अंडमान सागर में लो प्रेशर का एरिया बना है, इसके चलते यह घटना घट सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के अनेक शहरों में मौसम बदल सकता है। यहां 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और साथ में बारिश भी हो सकती है।
इन 7 राज्यों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार इस समय देश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। इसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों जैसे, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम बिगड़ सकता है। इसके चलते इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सभी लोगों से कहा गया कि वे घर से बाहर ना निकलें एवं सतर्क रहें।
0 Comments:
Post a Comment