सलमान खान संग शादी के सवाल पर यूलिया वंतूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
सलमान खान के फैन्स उनकी शादी का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान संग शादी करने के सवाल पर यूलिया वंतूर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस सवाल का अलग अंदाज में जवाब दिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की शादी कब होगी? ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब फैन्स पिछले काफी वक्त से जानना चाहते हैं. अब सलमान खान की खास दोस्त यूलिया वंतूर से ये सवाल पूछा गया है. इसका उन्होंने अलग ही अंदाज में जवाब दिया. एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान यूलिया से पूछा गया कि उनकी शादी सलमान से कब हो रही है?
इस सवाल पर यूलिया ने हंसते हुए कहा, ''हे भगवान..मुझे लगता है कि यह अधिक महत्वपूर्ण है कि हम एक-दूसरे के बारे में कैसा महसूस करते हैं. साथ में समय बिताना किसी भी अन्य चीज की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है. व्यक्ति के साथ लाइफ बिताना महत्वपूर्ण है, पेपर्स पर शादी का ठप्पा लगाना नहीं.''
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''यह सवाल बार-बार मेरे से पूछा जाता है. यहां तक कि मेरे माता-पिता तक मेरे से यह सवाल पूछने लगे थे कि तुम शादी कब कर रही हो? तब मैंने मां से पूछा था कि मां आप मुझे खुश देखना चाहती हो या फिर शादी करते? मैं कल किसी से भी शादी कर सकती हूं, यह आप जानती हैं. वह आखिरी बार था जब मां ने मेरे से यह सवाल किया. मुझे लगता है कि किसी के साथ खुश रहना और किसी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना और किसी के साथ अच्छा संबंध रखना ज्यादा महत्वपूर्ण है.''
बता दें कि यूलिया वंतूर एक रोमानियन मॉडल है जो भारत में एक लोकप्रिय नाम बन गया है. वह आखिरी बार म्यूजिक वीडियो 'हरजाई' में मनीष पॉल के साथ नजर आईं थीं. इस गाने को यूलिया, मनीष और सचिन गुप्ता ने मिलकर गाया था. इन दिनों लॉकडाउन के चलते यूलिया सलमान खान के साथ उनके पनवेल के फार्महाउस पर रह रही हैं. फार्महाउस पर जैकलीन फर्नांडिस और सलमान के परिवार के कई सदस्य भी मौजूद हैं. जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार देखने को मिल रहे हैं. ये फोटो फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं.
0 Comments:
Post a Comment