Khata Book app kaise Use kare

Khata book app के बारे में :- Khata book app bussiness करने वालो  के लिए सबसे अच्छा app हैं। क्योंकि इस app के इस्तेमाल से दुकान का हिसाब आसानी से मैनेज किया जा सकता है। उधार देने के बाद भी साधारणतया हिसाब कई जगह लिखकर रखना पड़ता है। यदि computerized हैं तो भी कोई व्यक्ति उसका हिसाब रखता है लेकिन इस app के जरिए दुकानदार खुद पूरे हिसाब पर नजर रख सकता है। खास बात ये है कि इससे संबंधित उधार चुकाने वाले व्यक्ति के पास sms से information  पहुंच जाती है।

Khata book app को play store में जाकर install कर लेते हैं । या नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके भी khata book app को download कर install कर सकते  हैं।

Khata book app को open करने के बाद app में language select करते हैं।


Language select करने के बाद अब login करते हैं ।
Mobile number ओर OTP डाल कर khata book में login हो जाते हैं ।


अब हमने जो number दिया है उस पर OTP आयेगा और verify होने पर दूसरा page open हो जाता है।
Personal या Business सेलेक्ट करे और Next बटन पर click कर देते हैं।
Your Name में अपना नाम लिखते है।
KhataBook Name में अपने खाते का नाम लिखे।
Business Name में अपना business  का नाम लिखे और Next button पर click कर देते हैं।
अब हम नीचे दिए गए नया ग्राहक  पर click कर देते हैं।




यदि हमारे पास ग्राहक का नाम और नंबर पता है तो add करते हैं।
Name ओर phone number डालने के बाद next button पर click कर देते हैं।


अब हम जैसे ही आगे पर click करते हैं तो हमे red ओर green में उस ग्राहक का नाम दिखाई देता है।
Red के ऑप्शन में वह payment भरना है जो हमने किसी से ली हैं।


अब हम यदि ग्राहक को massege भेजना तो message  भेज सकते हैं ।
ओर इस प्रकार khata book app में setting करके अपने business का लेन देन को मैनेज आसानी से कर सकते हैं।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment