कोरोना काल में ग्लैमरस फोटो पोस्ट करके ट्रोल हुईं सोनम कपूर, लोगों ने कहा- रामायण ही देख लो, भगवान सद्बुद्धि देगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हाल ही में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपनी कई सारी फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी. इन फोटोज में वो बेहद ग्लैमरस अंदाज में पोज करती हुई नजर आईं. इंटरनेट पर उनकी ये फोटोज खूब वायरल (Viral) हुईं जिसे देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल (Troll) करने लगे. लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संकट से देश परेशान है और उन्हें इस समय इस तरह से अपने फोटोज नहीं करना चाहिए.
(photo credit Instagram) |
सोनम ने अपनी इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था जिसे कई सारे लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं. फोटो को पोस्ट करके सोनम ने कैप्शन दिया, "हे भगवान क्या करूं." इन फोटोज को देखने के बाद एक यूजर ने कहा कि उन्हें इस दौरान रामायण (Ramayan) देखना चाहिए, इससे भगवान उन्हें सद्बुद्धि देंगे.
इसी तरह से सोनम को ट्रोल करते हुए उनकी फोटोज पर एक के बाद कई सारे कमेंट्स पढ़ने को मिले हैं. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
Thoda Ramayan dekha lo bhagwan aap ko sadh budhi dega.— Rohit Kumar Agarwal (@Rohitssssssssss) May 13, 2020
सोनम जी कुछ काम नहीं है तो कुछ गरीबों को मदद कर दो जनता और इस देश ने आपको इतना कुछ दिया है अब समय है आपके पास जनता और देश के लिए कुछ करने का🙏— Ravi Aryan (@RaviAry30096881) May 13, 2020
सोनम जी, आपके पास तो काफ़ी पैसे है, बहुत कुछ कर सकते है, तो थोड़ा दान ही कर दीजिए।।— Virat (@ViraatKohli4) May 13, 2020
सोनम ने आनंद आहुजा के साथ हाल ही में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कई सारी फैमिली फोटोज शेयर करके इस दिन को सेलिब्रेट किया.
0 Comments:
Post a Comment