गूगल से हाथ मिलाने वाली पहली टीवी एक्ट्रेस बनीं रश्मि देसाई, करेंगी ये खास काम
बिग बॉस 13 में नजर आईं एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. रश्मि टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक हैं और उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने हैं. अब रश्मि देसाई ने एक नया फैसला लिया है और वे गूगल के साथ जुड़ गई हैं. गूगल संग मिलकर रश्मि देसाई ने कुछ नया करने का मन बनाया है.
इसके साथ ही रश्मि देसाई ने अपनी टोपी में एक और पंख जोड़ा है, क्योंकि वह पहली भारतीय टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने गूगल के कैमियो की सुविधा के लिए सहयोग किया है. हम में से किसी ने भी पहले इस सुविधा के बारे में नहीं सुना है, लेकिन बहुत से लोग इससे परिचित है. समय-समय पर मशहूर हस्तियों ने अपने फैन्स के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने के लिए खुद को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से जोड़ा है और तकनीक में अपग्रेड किया है. अब कैमियो इन सभी को मात देगा.
गूगल से जुड़कर खुश हैं रश्मि
असल में गूगल पर कैमियो मशहूर हस्तियों को उनके फैन्स से बेहतर तरीके से जोड़ने के लिए बनाया गया है. सेलेब्स गूगल पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों के वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और फिर उन्हें गूगल पर सही पोस्ट कर देते हैं. अब जब लोग मशहूर हस्तियों को गूगल पर सर्च करते हैं, तो उन्हें सीधे उनसे जवाब मिलता है.
इस बारे में बात करते हुए रश्मि ने बताया कि वे इस चीज को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं, क्योंकि उनके बारे में गूगल पर जो भी पूछा जाएगा उसका जवाब वे खुद देंगी और वे जल्द ही ऑनलाइन चैट के लिए आने वाली हैं. ऐसे में वे फैन्स के सभी सवालों के जवाब भी देंगी.
रश्मि देसाई अक्सर टेलीविजन इंडस्ट्री में सुर्खियों बटोरती हैं. अब फैन्स के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी कि फैंस के सवालों का जवाब देने के लिए खुद रश्मि देसाई आगे आई हैं. ये न केवल रश्मि के लिए खुशी की बात है, बल्कि भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए भी जिसे रश्मि रिप्रेजेंट करती हैं.
0 Comments:
Post a Comment