'Love Aaj Kal' Box office collection Day 3:Kartik Aaryan and Sara Ali khan
![]() |
Love Aaj Kal |
कार्तिकआर्यन और सारा अली खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म "लव आज कल ' पिछले काफी दिनों से चर्चा में थी। वैलान्तैन डे के मोके पर इससे रिलीज किया गया। फिल्म को क्रेतिच्सऔर ऑडियंसका मिलाजोला रिएक्सन मिल रहा है ।
हाला की इसकी ओपनिंग अछि रही पहले दिन 12.4cr कलेक्शन किया लकिन दोसरे और तीसरे दिन इसकी कमी में भारी गिराबत आई. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक ,दोसरे दिन की कमाई में 40 फीसदी की गिरा बट आई है
और इसने बॉक्स ऑफिस पर केबल 7cr की कमाई की है ओय तीसरे दिन भी 7crकी ही कमाई कर पाई रिलिश के दोसरे और तीसरे दिन ही फिल्म डबल डिजिट में कमाई नहीं कर पाई .रिपोर्ट में आगे कहागया है की जब एक फिल्म लिमिटेड ऑडियंस के लियेबनती है तो उसे उससे लिमिटेड ऑडियंस भी पसंद नहीं करती है
और यर भी कहा जा रहा की पहले दिन की भी वैलान्ताएँडे के कारन हो प्या और ये भी कहा की आगे दिनों में और भी जादा गिराबत आयर गी बता दे की लव आज कल में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के अलाबा रणवीर हुड्डा और अरुशी सरमा भी है
Blogger Comment
Facebook Comment