पिएम मोदी ने ट्विट कर दी बधाई तो cmकेजरीवालने कहा- थान्कू सर, इच्छा थी की आप शपत समारोह में आते लकिन....
नई दिल्ली: दिल्ली के मुखेमान्त्री अरविंद केजरीवाल ने आज लगातार तीसरी बार मुख्मुन्त्री की शपत ली है इस मोके पर उन्हें देश बार के तमाम नेता बधाई दे रहे है
![]() |
पिएम मोदी ने ट्विट कर दी बधाई तो cmकेजरीवालने कहा- थान्कू सर, |
पिएम मोदी ने भी ट्विट कर उन्हें बधाई दी. उसके फ़ौरन बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्विट का रिप्लाई किया और धन्येवाद दिया.
मोदी जी ने कहा "मैअरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्मंत्री बनने की बधाई देता हु . सार्थक कार्य के लिये मेरी तरफ से सुभकामनाये ."
जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने जबाब दिया "आप की सुभकामना के लिये धन्येबाद सर , मेरी इच्छा थी की आप आज आते, लेकिन मै आप की व्येस्था समझ सकता हु .
सभी भारती गर्व कर सके, एसी दिल्ली बनाने के लिये हमें मिल कर काम कर न चाहिए ."
![]() |
CMकेजरीवालने |
सपथ समारहोमै मोदी जी को भी आमंत्रित किया ह्या था . हाला की उनका बनाराश में पूर्व निर्धारित होने के कारन वहे उपस्थित नहीं हो सके .
उनके आलावा दिल्ली के 7 सांसद और 8 बिधएको को भी आमंत्रित किया था . हाला की इसमें से किसी भी संसद की मोजोदगी नहीं देखी गयी .
मुख्य्र्मंत्री पद की सपतलेने के ठीक बाद अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में अपने संबोधन में कहा की मै दिल्ली को दूनया का सबसे अच्छा सहर बनना चाहता हु जिसके लिये मुझे
उनका असिर्वाद चाहता हु .
केजरीवाल कैबिनेट में छेह मंत्री
अरविंद क्जेज्रिवल के साथ पिछली सर्कार में उप्मुख्मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्री सतेन्द्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहेलोत, इमरान हुसन, राजेन्द पाल गोतम ने भी सपत ली.
दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी को 2015 की तरेह पिर्चाद बहुमत मिली है. आप ने कुल 70 सीटो में से ६२ सीटो पर जित हासिल की है बही भाजपा ने केबल 8 सीटो पर सिमट गयी.
Blogger Comment
Facebook Comment