Tapas Pal Died: बंगाली अभिनता और पूर्व सांसद तपस पॉल का हिरदे गति रुकने से निधन
![]() |
Tapas Pal |
कांग्रेस के पूर्व सांसद तपल पॉल काक 61 वर्ष की आयु में दिल की गति रुकने के कारण मुंबई के एक निजी अस्पताल में मंगलबार तडके निधन हो गया. तपस पॉल बगली फिल्मो के जानेमाने अभिनेत्री थे.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया की पॉल अपनी बेटी से मिलने के लिये मुंबई आये थे. कोल्कता लोटते समय मुंबई हवाई अड्डे पर उनके दिल में अचानक दर्द होआ फिर उन्हें जुहू के एक अस्पताल में लेजाया गया
झा मंगलबार सुवह करिव चार बजे युनका निधन हो गया. उन्हें दिल की बिमारिय थी पिछले 2 सालो से युनका इलाज चलरहा था. पॉल किर्ष्णअनगर से 2 बार सांसद और अलिपुर से व्हिधायक रहे चुके है.
उनके परिबार में पत्नी और एक बेटा है. सीबीआई ने 2016 में रोज वैली चिटफंड मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था और करीब 13महीने बाद उन्हें जमानत मिली थी. इसके बाद से ही उन्होंने फिल्मो से दूरी बना ली.
![]() |
Tapas Pal |
29सितम्बर को जन्मे पॉल ने 22 साल की उम्र में अपने करयर की सुरु आत की और 1980 में अपनी पहेली फिल्म दादर कितरी से लोक पिर्येता हासिल की थी. बाद में साहिब 1981, परबत प्रिया 1984, भालोवासा
1985, लोकप्रिय होई साहेब में उनकी मोवी के लिये उन्हें फिल्मफेअर से भी सम्मानित किया गया था. पॉल ने बॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया उन्हों ने माधुरी के सात फिल्म में भी काम किया है
0 Comments:
Post a Comment